OROP की विसंगतियो ऐव अन्य आर्थिक मांग और शत्रुतापूर्ण भेद भाव के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं l 12 मार्च 2023 को जंतर मंतर, 06 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली और 17 सितंबर को रेवाड़ी में एतिहासिक प्रदर्शन हुऐ लेकिन मिलिटरी और सिविल ब्यूरोक्रेसी के प्रभाव में आकर सरकार न सिर्फ हमारी मांगो को नजरंदाज कर रही है बल्कि बातचीत के लिएं भी नही बुलाया l इससे पूर्व सैनिक अपमानित महसूस कर रहे हैं और सरकारी रवैए ने हमको दोयम दर्जे का नागरिक बना रखा हैं l इससे पहले 2013 से हो लगातार जंतर मंतर और देश के अन्य भागो मे वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमेन सोसायटी ने रैली कर मांगों की तरफ़ सरकार का घ्यान आकृष्ट करने का प्रयास करते चले आ रहें है लेकिन सरकार के आंख कान बंद हैं l आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए 08 अक्तूबर 2023 को constitutional club नई दिल्ली में संगठनो की बैठक बुलाई गई और विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि 04 नवंबर 23 को पूर्व सैनिक हजारों की संख्या में छोटू राम स्मारक, हरियाणा से प्रधानमंत्री निवास के लिए पैदल मार्च करेंगे l यात्रा 06 नवम्बर को शहीद स्मारक नई दिल्ली पहुंचेगी जहा देश भर से पुर्व सैनिक और वीरनारिया इकट्ठा होगी फिर वहा प्रधान मंत्री निवास के लिए मार्च किया जायेगा l विस्तृत प्रोग्राम बाद में पोस्ट होगा l इस कार्यक्रम के लिए श्री विरेन्द्र डूडी को मुख्य Coordinator और अन्य राज्यों के कोऑर्डिनेटर इस प्रकार हैं
राजस्थान से श्री लियाकत अली और श्री राम सिंह Tanwar
हरियाणा से श्री सुरेन्द्र कौशिक
हिमाचल से श्री JS patial
Uttrakhand से श्री महावीर सिंह राणा
दिल्ली से श्री सीपी सिंह और जेएन प्रसाद
उत्तरप्रदेश से श्री मुनुवा सिंह चौहान
कोऑर्डिनेटर का आगे विस्तार होगा l
सभी पुर्व सैनिक PM निवास तक मार्च के लिए कमर कस ले l
बीर बहादुर सिंह
चेयरमैन
यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमेन