Protest at Dehradun against fake FIR raised by CSD Manager:

देहरादून CSD कैंटीन की ऑफीसर पोर्शन में सभी तरह की सामानों की प्रचुरता और JCOs /ORs पोर्शन में सामानों के अभाव के विरोध करने वालो 50 गौरव सेनानियों के खिलाफ़ FIR दर्ज करने के खिलाफ़ आज चेतावनी रैली निकाली गई जो शौर्य स्थल से प्रदेश के सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री के घर तक गई l रैली करीब 1 किलोमीटर लंबी थी और 01 हज़ार के करीब पूर्व सैनिक और नारी शक्ति शामिल थीं lभारत माता की जय और ऑफिसरशाही नही चलेगी, भेद भाव खत्म करो के नारों से देहरादून का आसमान गुंज पड़ा l मुझे देहरादून के पूर्व सैनिकों का अनुशासन, स्वाभिमान, जुझारूपन, जागरूकता, नैतिकता और नेतृत्व करने की क्षमता पसंद आई l जब इनसे कहा गया कि काउंटर एफआईआर करो तो इन्होंने कहा कि ऑफिसर्स की तरह झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर काउंटर एफआईआर नही कर सकते l इनकी इस नैतिक आचरण के आगे ऑफीसर कही नही ठहरते जो डराने के लिऐ एफआईआर का सहारा लिया और दाव उल्टा पड़ गया l सैन्य अधिकारी ने जब इनको बातचीत के लिए बुलाया तो इन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि पहले एफआईआर वापस लो l स्वाभिमान के खिलाफ़ समझौता नही किया lमंत्री निवास पर पुलिस का सर्कल ऑफीसर मौजूद था उसने कहा कि पुलिस कोई एक्शन थोडी कर रही है, परसो वार्ता के बाद एफआईआर वापस हो जाएगा l मंत्री ने सेना के उच्चाधिकारियों को फोन कर कैंटीन मैनेजर के खिलाफ़ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करने के लिए कहा और कहा कि कैंटिन की समस्या जो सैनिक संगठनो ने उठाया है उसका त्वरित निवारण इनसे वार्ता कर किया जाय l
वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमेन सोसायटी और 12 मार्च को गठित युनाइटेड फ्रंट देहरादून के पूर्व सैनिको के साथ हर तरह से है और और जरुरत पड़ी तो अगली बार भारी संख्या में देहरादून कुच करेगें l ऑफीसर और जवान की अलग अलग कैंटीन संविधान की आर्टिकल 17 , 14 और कंज्यूमर एक्स का उलंघन है l महावीर सिंह राणा उनकी टीम और देहरादून की अन्य सैनिक संगठनो की दिल से ध्यनवाद जिन्होंने अन्याय के विरुद्ध लड़ने की अपने जज्बे और एकता बनाए रखे l इस अवसर पर करीब 1000 पोस्ट कॉर्ड पर पूर्व गौरव सेनानी ने हस्ताक्षर किए और 6 अगस्त को हजारों की संख्या में रामलीला मैदान पहुंचने का वादा किया l

बीर बहादुर सिंह
Chairman United Front of Ex Servicemen & National Coordinator, Voice of Ex Servicemen Society