APPEAL TO 28 LAKHS EX-SERVICEMEN & THEIR ONE CRORE FAMILIES – OROP(Discriminated One Rank One Pension) PAIDAL MARCH FROM NATIONAL WAR MEMORIAL, INDIA GATE DELHI TO PM HOUSE. DATE – 6 NOV 2023 :TIME- 9AM: VENUE- N.W.M. INDIA GATE DELHI
कारगिल युद्ध से पहले आतंकवादी घुसपैठ और विफल सैन्य रणनीति के ऊपर बैठी कमिटी (अध्यक्षता तत्कालीन रक्षा सचिव श्री अजय कुमार सिंह) और उनकी दिशाहीन/अवांछित प्रभाव /अनुशंसा ने 3% सैन्य अधिकारी के लिए टाइम स्केल प्रमोशन और 97% सेना के निचले रैंक को MACP नही देना – सरकार जांच करे और जवानों को 15 साल में तीनों MACP दें।