6 August 23:Dilli chalo ,Ramlila Ground with 1 Lakh HCO/JCO/NCO/ JAWANS

खुशखबरी ! 12.3.2023 को जंतर मंतर पर वॉयस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी और सहयोगी संस्थाओं के विशाल, अनुशासित और विषय केंद्रित परदर्शन और अगस्त क्रांति की घोषणा का इतना असर हुआ कि अब सरकार 4 अर्थिक मांगे और 4 भेदभाव संबंधी मांगो को मानने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयार हो गई है लेकिन अगस्त क्रान्ति के दिन कम से कम 01 लाख पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ रामलीला ग्राउंड दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारियों में कोई कमी नही रहनी चाहिए क्योंकि ये सम्पूर्ण क्रान्ति होगी l सम्पूर्ण क्रान्ति से हमारा अर्थ HCOs/JCOs/NCOs/जवान को सम्पूर्ण आर्थिक न्याय और समस्त भेद भाव से मुक्ति. 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किला से प्रधान मंत्रीजी राष्ट को सम्बोधित करते है और भारी संख्या में रामलीला ग्राउंड दिल्ली में हमारा जामवाड़ा से वो नैतिक रूप से दवाब में होंगे कि हमारी सभी विधिसंबत मांगो को स्वीकार करे l अगस्त क्रान्ति से पहले मैं कई राज्यों में जाकर सभी संगठनों और पूर्व सैनिको को एक छत के नीचे लाने का प्रयास करूंगा l अगस्त क्रान्ति के लिए उत्तराखंड से 10 हजार सैनिक आने की सूचना है l ये निर्णायक लड़ाई होगी l
जैसा कि आप सब को मालूम है 08 फरवरी 2023 को रक्षा मंत्री जी और 10.2.2023 को सचिव MOD के सामने अपनी मांगो विस्तार से समझा चुका हु l
मैं 12.3.2023 को देश के कोने कोने से जंतर मंतर आए वीर नारियों, पूर्व HCOs/JCOs/NCOs/ORs और संगठनों IVO,AFVAI उत्तराखंड, हिमाचल ,J&K, Orrisa, Haryana , राजस्थान,UP, बिहार, झारखंड,MP, Chhatisgarh, कर्नाटक , महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, केरल, दिल्ली आदि प्रदेशों के तमाम संगठनों (सब का नाम लिखना संभव नही) का हृदय से आभार l आप सभी का आंदोलन में शालीन ब्यवाहार ने सभी का दिल जीता है l आपका योगदान और भागीदारी एक ऐतिहासिक घटना है l
अगस्त क्रान्ति की तैयारी में अभी से ही तयारी करनी हैं l मै देश के करीब 50 से अधिक स्थानों पर अगस्त क्रांति से पहले बैठके करूंगा l

बीर बहादुर सिंह
चेयरमैन
यूनाईटेड फ्रंट ऑफ HCOs/JCOs/NCOs/जवान

Voice of ex-servicemen Jharkhand supported OROP JAWAN ,JCO movement at jantar mantar , delhi