आज मा o रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ उनके निवास स्थान पर Voice of Ex-Servicemen Society के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक हुई lमा o मंत्रीजी ने संगठन द्वारा उठाए गए मुद्दे को ध्यान से सुना और कई मुद्दे पर अपनी सहमति जताई और रक्षा मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी को निर्देशित किया कि संगठन द्वारा उठाए गए विषयों पर इनके पदाधिकारीयों से 1 घंटा चर्चा कर एक रिपोर्ट तैयार कर रक्षा मंत्री जी को ब्रीफ करे l हमारी अधिकारी MOD के वरिष्ट अधिकारी के साथ बैठक जल्दी होगी l हमारी प्रमुख मांगे:-
1.Pay का 75% पेंशन या एक समान MSP या रैंक weightage देकर ही OROP का table जारी किया जाय ताकि JCOs NCOs ORS को अर्थिक न्याय मिल सके l
- CSD, ECHS , DGR या सैनिक बोर्ड या अन्य किसी भी institutions मे जारी हर तरह के भेदभाव को दूर कर एक uniform policy सभी रैंक के लिए बनाई जाय l
- अन्य माँगो के लिए memorandum attached है
Pan india Delegation मे निम्नलिखित लोग शामिल थे-
1.अशोक ठाकुर, संरक्षक,
2. Birbahadur Singh, National coordinator
3.Rajeev Behal -Punjab
4.Kishore balla -Telangana
5.PurosattamVaishnaw- Delhi,
6.Ram SinghTanwar- Rajasthan,
7.GS Patial – Himachal
8.Surjit Pathania- Jammu
9.Magar Prahlad Babu Rao- Maharashtra
10.Hariba Dagdu Survanshi- Maharashtra
11.Bhu Dev Singh- UP
12.Rohtash Singh- Haryana
13.Jitender Deo – Bihar
14.Chitranjan- Jharkhand
15.Dharm Nand Nainwal- Uttarakhand.
मीटिंग के बाद संगठन की बैठक हुआ और निर्णय लिया गया कि संगठन अपनी सभी न्यायोचित माँग के लिए संघर्ष में तेजी लाएगी l इसके लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन हो l इसकी दिल्ली में बैठक जल्दी हो l संगठन देश के सभी तहसील स्तर तक पदाधिकारीयों का गठन किया जाएगा इसके बाद एक राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली मे होगा lतहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक JCOs NCOs ORS का कैडर तैयार किया जाएगा जो इन वर्गों के भलाई के लिए तन मन से लगे और 01 लाख JCOs NCOs ORS और इनके परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा l कार्यक्रम की घोषणा जल्द किया जाएगा।
सभी JCOs NCOs ORS से आग्रह है कि Voice of Ex Servicemen Society के साथ जुड़कर आंदोलन को मजबूत करे ताकि JCOs NCOs ORS अपने अर्थिक और सामाजिक भेद भाव के खिलाफ मजबूती से ल़डकर अपना लक्ष्य हासिल कर सके l
Bir Bahadur Singh National coordinator
Voice of Ex-Servicemen Society
www.voiceofexservicemen.in
Note- Members who donated since 2014 since Jantar Mantar agitation and not got registration number are requested to register up to 15 Jan 2023
Identity card will be generated automatically after registration by download. Official site is registration and i card is www.voiceofexservicmen.in.