प्रिय गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं नमस्कार ।
शायद आप सभी को मालूम होगा की पेंशन का भुगतान आने वाले समय में बैंकों के माध्यम से नहीं हो करके सीडीए द्वारा सीधे ही स्पर्श प्रोग्राम के माध्यम से हमारे खातों में पेंशन जमा की जाएगी ।
इस सिस्टम के लिए 1 जनवरी 2016 के बाद जो भी रिटायर हुए हैं उनकी पेंशन माइग्रेशन का प्रोसेस शुरू हो चुका है ।
आने वाले समय में 1 जनवरी 2016 से पहले जो भी रिटायर हुए थे या जो पारिवारिक पेंशन वीरांगना प्राप्त कर रही हैं उनका भी पेंशन का भुगतान इसी स्पर्श सिस्टम के माध्यम से होगा और जब पेंशन स्पर्श सिस्टम में माइग्रेट की जाती है तो उसके लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होती है
जानकारी न होने के कारण बहुत से लोग वह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाते हैं और उनकी पेंशन रोक दी जाती है ।
इस सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए सीडीए और सीजीडीए की टीम दिनांक 22 जुलाई 2022 को समय प्रातः 11:15 पर आर्मी ऑडिटोरियम जयपुर कैंट में एक सेमिनार का आयोजन कर रही है जिसमें पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में सेमिनार में हिस्सा लें और स्पर्श सिस्टम की पूरी जानकारी प्राप्त करें जिससे आने वाले समय में आप की पेंशन का माइग्रेशन सही तरीके से हो सके और पेंशन बिना रुके लगातार मिलती रहे ।