Meeting conducted by United front of Exservicemen in three states

अग्रिम सूचना – 06 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान, दिल्ली में हिंदुस्तान के 28 लाख वेटरेंस और उनके परिवार के द्वारा एक दिन का ऐतिहासिक रैली।

स्वतंत्र भारत में एक बार फिर अगस्त क्रांति का आह्वान

कार्यक्रम 1- उत्तराखंड

आज गौरव सेनानी एसोसिएशन, देहरादून, उत्तराखंड के 7वे स्थापना दिवस समारोह में शमिल हुआ जहां 50 से अधिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए l मौसम खराब होने के वावजूद डेढ़ हज़ार के करीब पुर्व सैनीको ने भाग लिया l गौरव सेनानी एसोसिएशन अनुभवी , जुझारू, ऊर्जावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों का समुह है जो पुर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती है l गौरव सेनानी association और मौजूद संगठनों ने 06 अगस्त को रामलीला मैदान में 25 हजार पुर्व सैनिक और वीरनारियो को लाने के लक्ष्य आसानी से हासिल करने का आश्वाशन दिया l uttrakhand के सभी पुर्व सैनीको को अपने परिवार के सदस्यों के साथ आने का निमंत्रण दिया गया l

कार्यक्रम 2- नई दिल्ली

भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन, नजफगढ़ के अध्यक्ष वेटरन जगन्नाथ प्रसाद के नेतृत्व में 400 वेटरन और 50 वीरनारी ने साथ मिलकर एक मीटिंग का आयोजन किया। सभी पूर्व सैनिक बंधु को ,06 अगस्त 23 को रामलीला मैदान आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गई। देश के 28 लाख सैनिक बंधु, 4 लाख विरनारी और एक करोड़ आश्रित परिवार से आह्वान किया गया कि इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। जिसे यूनाइटेड फ्रंट के घटक संगठन वाइस ऑफ एक्सीविमेन सोसायटी द्वारा आरक्षित करा दिया गया है। इस मौके पर दर्जनों वक्ताओं ने सैनिक के ज्वलंत मुद्दे orop, समान एमएससी, x pay, विधवा पेंशन, नजफगढ़ पॉलिक्लिनिक और सोल्डर बोर्ड खोलने पर अपनी अपनी राय रखी। राज्य सैनिक बोर्ड, दिल्ली के सचिव ब्रिगेडियर नारायण ने वेटरन की समस्या सुनी और जल्द निपटारा का आश्वासन दिया। मेडिकल कोर के कर्नल एहलावत ने भी वेटरन हॉस्पिटल के मुद्दे पर अपनी राय रखी। वाइस ऑफ Voice of Exservicemen Society के तरफ से समान एमएसपी, x pay our विभिन्न कोर्ट केस के ऊपर पूर्व सैनिक को अवगत कराया।

कार्यक्रम 3 – हिमाचल प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मिली युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश की टीम वन रैंक वन पेंशन की मांग बारे मिली- महासचिव वैटरन रमेश तपवाल

बिलासपुर- बालक राम शर्मा/ जिला ब्यूरो प्रमुख/हिन्द घोष टाईम्स

बिलासपुर 16 *यूनिटेड फ्रॉन्ट ऑफ़ एक्सर्विसेमन (जेसीओ/ओआर)हिमाचल प्रदेश द्वारा वन रैंक वन पेंशन-2 की विसंगतियों के विषय पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर जी से मुलाकात की।
आज दिनांक 16 जुलाई 2023 सुबह 8.30 बजे यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्ससर्विसमेन (जेसीओ/ओआर) हिमाचल प्रदेश द्वारा ओआरओपी-II की विसंगतियों के बारे में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर जी से उनके निवास पर मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी वन रैंक वन पेंशन-2 की विसंगतियों को रखा यूनाइटेड फ्रंट आफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के महासचिव कप्तान रमेश तपबाल जी ने वन रैंक वन पेंशन -2 की विसंगतियों के बारे में उन्हें ब्रीफ किया। सरकार से, प्रार्थना की गई कि हमारी मांगों पर गौर किया जाए और जल्दी से जल्दी इसका हल किया जाए ताकि पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों में व्याप्त आक्रोश शांत हो सके । मंत्री जी ने आश्वासन दिया की इस बारे में जरूर कुछ करेंगे । इस अवसर पर यूनाइटेड फ्रॉन्ट ऑफ़ एक्ससेर्विसमैन सरकाघाट ब्रांच के चेयरमैन सूबेदार राजू राम, सरकाघाट लीग के चेयरमैन अमृत लाल, वेटरन धर्मपूर के अशोक चंदेल, सुरेंद्र पाल, चमन पठानिया, दलजीत, ओम प्रकाश, जिला हमीरपुर (टोनी देवी/भोरंज) के लेखराज चंदेल तिलक राज चंदेल, अमरदीप, रमेश ठाकुर, प्रकाश चंदेल, चैन सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, संजीव कुमार, विनोद कुमार, कश्मीर सिंह आदि मौजूद रहे टीम् यूनिटेड फ्रॉन्ट ऑफ़ एक्ससेर्विसमैन हिमाचल प्रदेश की टीम बधाई की पात्र है। जयहिंद

(जितेंद्र देव)
अध्यक्ष आईटी सेल
वाइस ऑफ एक्सरविसमेन सोसायटी (पंजी0)

https://drive.google.com/file/d/1EhzREGiMYOco_XUnhpCzRPvwLecMtWUy/view?usp=drivesdk

https://drive.google.com/file/d/1EhzREGiMYOco_XUnhpCzRPvwLecMtWUy/view?usp=drivesdk