अभूतपूर्व ऐतिहासिक रैली रामलीला दिल्ली : 06 अगस्त 2023 (Sunday)

यूनाइटेड फ्रंट 51 संगठनों का आह्वान – कस्बे,जिला, मोहल्ला स्तर पर छोटी छोटी मीटिंग कर भूतपूर्व सैनिक jco, NCO, NCO की मीटिंग करके जागृत करें

अवगत कराना हैं कि करीब 70 संगठनों ने 12 मार्च को गठित युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमेन के साथ शामिल हुऐ और 30 अप्रैल 2023 को रांची में झारखण्ड के 22 जिलों के पूर्व सैनिक संगठन यूनाइटेड फ्रंट के साथ आए इस तरह कूल 92 संगठनों का समर्थन यूनाइटेड फ्रंट को प्राप्त हुआ l लेकिन लेटर पैड/स्लिप आदि कुछ संगठनो का मिसिंग है l 30 अप्रैल को रांची में शामिल हुए 22 संगठनों को छोड़कर 50 संगठनों का नाम और मोबाइल मेरे पास है, पोस्ट किया जाता है l कृपया जिस संगठनों का नाम मिसिंग है, अपना संगठन का नाम और contact जितेंद्र देव IT head मोब 7683054317 पर नोट कराए:

  1. देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति, हरीद्वार
  2. गौरव सेनानी association देहरादून
  3. PBORs वेलफेयर एसोसिएशन, देहरादून
  4. Armed Forces Veterans Association of India
  5. राष्ट्रीय पूर्व सैनिक कल्याण समिति, गौतम बुद्ध नगर
  6. पूर्व सैनिक स्वाभिमान संस्था, चरखी दादरी, हरियाणा
  7. वॉयस ऑफ डिफेंस एक्स सर्विसमैन सोसायटी
  8. इंडियन एक्स सर्विसमेन लीग, नॉर्थ उड़ीसा
  9. पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर झारखण्ड
  10. Ex Servicemen United Front, होशियापुर, पंजाब
  11. Indian Ex Servicemen League, Balasore
  12. Ex Servicemen association, sahibabad
  13. जयहिंद फाउंडेशन, जम्मू
  14. पूर्व सैनिक संगठन, खटीमा
  15. मां भारती नव निर्माण संघ, कुमाऊं मण्डल
  16. उत्कल सेवानिवृत सेनानी एसोसिएशन
  17. IESL Una (HP)
  18. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, Una
  19. Ex Servicemen welfare association, district mahbubabad, Telengana
  20. पूर्व सैनिक संगठन, विदिशा (MP)
  21. इंटरस्ग्रेटेड national veteran organisation, Andhra Pradesh
  22. भारतीय माजी सैनिक संघ, वर्धा, महाराष्ट्र
  23. वेटरन of South West Delhi
  24. पूर्व सैनिक संगठन, पौड़ी, उत्तराखंड
  25. Ex Servicemen Welfare Association , Delhi
  26. Ex Naval Welfare Federation, Agra
  27. पैराट्रूपर एसोसिएशन, आगरा
  28. तेलंगाना ESM एसोसिएशन, हैदराबाद
  29. भूतपूर्व सैनिक संगठन, शिलाई , HP
  30. Ex Soldier , welfare Society, बरेली
  31. ESM welfare association, Mohan garden, Delhi
  32. पूर्व सैनिक संगठन , टिहरी, उत्तराखंड
  33. DESMA
  34. एक्स सर्विसमें एसोसिएशन सूरत
  35. भूतपूर्व सैनिक संगठन इटावा
  36. राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन, इटावा
  37. पूर्व सैनिक एकता , मयूर विहार
  38. पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक दल
  39. Ex Servicemen association, Uttam 5
  40. Es servicemen association, Bhopal
  41. Ex Servicemen Welfare committee, Mohali
  42. AIEXBEF, Bihar
  43. IVO
  44. पूर्व सैनिक संघ, साहेबगंज, झारखंड
  45. पूर्व सैनिक संगठन, जमशेदपुर,झारखंड
  46. पूर्व सैनिक संघ, रांची,
  47. 30 अप्रैल को झारखंड के 22 जिलों के सैनिक संगठन यूनाइटेड फ्रंट के साथ शामिल हुईं l
  48. Ex Servicemen association, Tamilnadu
  49. Voice of pbor association , भरतपुर
  50. VOICE of Ex Servicemen Society, all India
  51. Karnatka Ex-servicemen Association

सभी संगठनों से निवेदन हैं कि वे युनाईटेड फ्रंट ओर एक्स सर्विसमेन के साथ जुड़े और जितेन्द्र देव को डिटेल्स नोट कराए और 06 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली अभूतपूर्व रैली जिसमें कम से कम 01 लाख सैनिकों और वीरनारी को इक्कठा करने का लक्ष्य है, में पूरी ताकत के साथ भाग ले l रैली स्थल पर एक बड़ा बैनर लगेगा जिसने सभी संगठन के नाम लिखे होंगे l

बीर बहादुर सिंह
चेयरमैन
यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमेन