आज दिनांक 10 मई 2023 को Defence Secretory, Govt of India से Voice of ex-servicemen society (regtd) के सदस्य ने मिल्ट्री रिफॉर्म, OROP, EQUAL DISABILITY, CSD, ECHS और अनेक मुद्दे पर JCO, JAWANS का पक्ष रखा –

VOICE OF EX SERVICEMEN SOCIETY के 2015 से किए जा रहे प्रयास के बाद कुछ और सफ़लता मिली : आज Secretary, DSW, MOD से मीटिंग डेढ़ घंटा चली और मेरे साथ श्री अशोक ठाकुर, श्री राम सिंह तनवर और श्री जगन्नाथ प्रसाद जी थे l यह मुलाकात 07 मार्च 2022 और 08 जनवरी 2023 को रक्षा मंत्री जी और 10 जनवरी को Secy DSW, MOD के साथ हुई मीटिंग की अगली कड़ी थी l जिस मुद्दों पर सहमति बनी वो इस प्रकार है:
1., Sepoy से JCOs रैंक के सभी ECHS कार्ड धारक अब प्राइवेट वार्ड का फ़ायदा ले सकते है इसके लिए उन्हें one time contribution की officers और jawan की राशि में जो अंतर है ( जैसी ऑफीसर one-time 120000 देता है और जवान 30 हजार) उसको पे कराना होगा l यानि वन टाइम 90 हज़ार देकर जवान और 53 हजार देकर jco और उनके परिवार के सदस्य हमेशा के लिए प्राइवेट वार्ड ले सकते है और 35 हज़ार देकर सेमी प्राइवेट जवान ले सकते है l

  1. OIC ECHS , अब डॉक्टर भी होंगे l मैंने पिछले मीटिंग में OIC जो कर्नल होते है और सर्विस मानसिकता के ECHS चलाते हैं, से JCOs ORs को होने वाली परेशानीओ से अवगत कराया l अब 20% OIC doctor होंगे लेकिन मैने 100% मांग किया और ECHS में सुधार और रेफरल की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए कहा और MH में ब्रिटिश काल प्रथा के कारण ऑफिसर का OPD और JCOs ORs के अलग दिन होने और इससे रेफरल में होने वाली देरी पर सवाल उठाया l Secy ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया कि आज भी OPD अलग अलग है और दिखवाने की बात कही l
  2. सैनिक बोर्ड में ऑफीसर को आरक्षित रूम अब जवान जेसीओ को भी मिलेगा l first come first serve के आधार पर allotment होगा l
  3. सैनिक बोर्ड सचिव अब ग्रेजुएट JCOs NCOs और जवान भी होंगे l
  4. केंदीय सैनिक बोर्ड में अब जवान जेसीओ का प्रतिनिधत्व बढ़ाया जाएगा l इसी तरह राज्य सैनिक बोर्ड में भी प्रतिनिधित्व बढ़ेगा l
  5. सिक्योरिटी एजेंसी का व्यापार सिर्फ ऑफीसर को दिए जाने और कोको पेट्रोल पंप सिर्फ ऑफिसर्स को देने पर भी कुछ किया जाएगा l उन्होंने कुछ कहा तो नही लेकिन मुझे महसूस हुआ कि DGR में बैठे अधिकारी इसमें बाधक बने हुए है l जवानों के लिए और आकर्षक re settlement बनाकर बड़ी लकीर खींची जाएगी l मैने उनको अवगत कराया कि COCO pump और सिक्योरिटी एजेंसी के लिए वाइस ऑफ एक्स सर्विसमेन सोसायटी कोर्ट में भी है और ऑफिसर के अन्याय को स्वीकार नहीं किया जाएगा l Coco और सिक्योरिटी में जवानों का हिस्सा देना होगा l
  6. CSD के सम्बन्ध में विस्तार से बात किया l एक ही कार्ड बनेगा जिससे सभी सुविधाएं जवान ले सकते है l कंपनी ESMs को सीधे CSD छूट की लाभ देगी और इस पर आगे रक्षा मंत्री जी से बात होगी l QMG से बात कराने की भी बात हुई थीं l
  7. मैंने AFT में एक सेना के मेम्बर के स्थान पर सिविल जज की नियुक्ति करने की बात उठाई उनका कहना था कि AFT, MOD के अंदर है लेकिन वो विभाग अलग है l
  8. कुछ और बातो पर सहमति बनी है l रक्षा मंत्री जी से approval के बाद सभी पर पत्र जारी होगा l
  9. Disability पेंशन पर Secy ने कहा कि जो अधिकारी ले रहे हैं वो लेते रहेगें लेकिन आगे से इनपर लगाम लगेगा l
  10. OROP की विसंगतियों के संबंध में मैने विस्तार से चर्चा किया लेकिन Secy ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी है और धीरे धीरे ही कुछ किया जा सकता हैं l इस पर अशोक ठाकुर ने कहा कि फाइनेंस के मैटर में कुछ तो जल्दी करना होगा और इसके लिए वे रक्षा मंत्री जी से बात करेगे और जरुरत हुई तो PMO में भी अगर रक्षा मंत्री कहेंगे l आज ही संगठन के हिमाचल के अध्यक्ष JS patial साहेब ने एक मंत्री से मुलाकात किया और मंत्री जी ने कहा कि कोई एक पॉइट दो जो मै प्रधान मंत्री जी को बताऊं l वो पॉइंट दे दिया गया हैं l
  11. मैने पैसे बचाने के लिए मिलिट्री रिफॉर्म की बात किया और कहा कि MCO जैसे संस्थान जो कि JCOs NCOs आराम से संभाल सकते है वहा सैकड़ों कर्नल बैठा रखा हैं उसी तरह कई अपॉइंटमेंट है जिसको jco NCOs चला सकते हैं l श्री राम सिंह ने कहा कि टाइम स्केल प्रोमोशन से अफसर लापरवाह हो गए हैं और इनकी क्षमता और कार्यकुशलता प्रभावित हुईं हैं l इसको खत्म किया जाय l सब एरिया पहले ब्रिगेडियर चलाते थे अब Maj Gen l सब एरिया बंद हो एक पीस स्टेशन में कई ऑफिसर्स मेस चलाने पर सवाल खड़ा किया l ऑफिसर्स के re employment पर भी रोक लगे जहां इनके पास कोई काम नही हैं सिवाय सरकार की पैसे की बर्बादी की l सेवादारी प्रथा से भी हजारों करोड़ का नुकसान हो रहा है, इस पर रोक लगे lसरकार बजट लीक को रोक हमारी मांग पूरी कर सकती हैं l मिलिट्री रिफॉर्म पर उन्होंने कहा कि काम चल रहा है और इस संबंध में CDS से मुलाकात करना चाहिए lरांची के पूर्व सैनिकों ने मुझे जो समस्या बताई उससे मेने secy को अवगत कराया l
    पैसे का काम PMO से ही होगा lसभी से निवेदन कि मा 0 पीएम को भेजे जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान मे चढ़ बढ़कर हिस्सा ले और 6 अगस्त 23 को रामलीला मैदान में होने वाले विशाल प्रदर्शन का हिस्सा बने l

बीर बहादुर सिंह
नेशनल कोर्डिनेटर
वाइस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी

www.voiceofexservixemen.in (for online membership and I Card)