Voice of Ex Servicemen Society छोटे छोटे आंदोलनों के बाद 02.08.2015 को जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन कर equal MSP और 75% पे के साथ OROP केवल जवान/NCOs/JCOs को देने की मांग किया l पहले सरकार तैयार थी कि जवान/JCOs को OROP दे दी जाय फिर अगले बजट में अधिकारीयों को दे दिया जाएगा l अधिकारी नहीं माने और नीचे के रैंको को गुमराह कर धरने पर बैठ गए और इनका संसाधान और संख्या बल का इस्तेमाल कर OROP के वर्तमान स्वरूप को ले आए जिससे फायदा केवल आफिसर को हुआ विरोधस्वरूप संगठन ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दिया l बाद में संगठन ने equal MSP के लिए केस दायर किया जो फाइनल hearing में है l 33 years delinking का केस से लाखो सैनिकों को संगठन ने फ़ायदा दिलाया और DGR और कैंटीन मे भेद भाव के खिलाफ भी केस अंतिम बहस की दौर में है l इसी बीच OROP 2 के विसंगतियों के खिलाफ पूर्व सैनिक आक्रोशित हैं ओर अपनें गुस्से का प्रदर्शन भी जंतर मंतर पर किया l लेकिन उनके भावनाओ और अरमानों पर पहले आंदोलन की तरह कोई झाड़ू न लगा जाए इसलिये 12.3.2023 को संगठन अन्य संगठनों के साथ जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगा l
जंतर मंतर पर आपकी संख्या बल पूर्व JCOs NCOs ORs का भविष्य तय करेगी l
Bir Bahadur Singh
National Coordinator
Voice of Ex Servicemen Society