भूतपूर्व सैनिको के लिए आवश्यक सूचना 🧙‍♂️

🧙‍♂️ भूतपूर्व सैनिको के लिए आवश्यक सूचना 🧙‍♂️

प्राय यह देखने मे आया हे 1986 एवम् 2006 से पहले सेवानिवृत हुये बहुत से भूतपूर्व सेनिको के पीपीओ मे पत्नी का नाम एवम् जन्म तिथी (For Example Nirmala Devi, Date of birth 01.07.1958 etc) पूर्ण रुप से अंकित नही है.

उन सभी भूतपूर्व सेनिक से अपील की जाती हे कि अपने पीपीओ मे पत्नी नाम एवम् जन्म तिथि जो कि डिसचार्ज बुक मे लिखी हुयी हे वह अनके पीपीओ मे अंकित हे अथवा नही चेक करे, ओर यदि पूर्ण रुप जन्म तिथि अंकित नही हे ओर केवल पेन्शन आये थे उस वक्त की पत्नी उम्र अथवा वर्ष लिखा हुआ हे अथवा 1986 से पहले सेवानिवृत्त वालो के पीपीओ मे पत्नी का नाम एवम् जन्मतिथि अंकित नही हे तथा उन्होने अभी तक पीपीओ मे पत्नी की जन्म तिथी अंकित कराने के लिए कोई कार्यवाही नही की हे उनसे अपील की जाती हे कि , अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देवे, ताकि उनके रिकार्ड आफिस / सीडीए से पत्नी का नाम एवम् जन्म तिथी अंकित होकर नया पीपीओ आ सके. ओर भविष्य मे उनकी पत्नी को फेमिली पेन्शन एवम् 80 वर्ष के बाद 20% बढी हुई पेन्शन मिलने मे किसी प्रकार की समस्या नही आवे* ……………………
प्रार्थना पत्र का प्रारुप

                        *रजिस्टर्ड* 

सेवामें,
श्रीमान जिला सेनिक कल्याण अधिकारी महोदय………
……….(जगह का नाम लिखे)

विषय : पीपीओ मे पत्नी की जन्म तिथी/नाम दर्ज करवाने बावत प्रार्थना पत्र !

मान्यवर.

  1. उपरोक्त विषय मे नम्र निवेदन हे कि प्रार्थी सेना क्रमांक ………. रेंक……….. नाम…………………,…
    निवासी.ग्राम..,. ….पोस्ट …..
    जिला…. .(पूरा पता लिखे ) का रहने वाला हू. तथा दिनाकं……………को भारतीय सेना मे…….वर्ष नोकरी करने के बाद सेवा निवृत हुआ हू. तथा मेरा रिकार्ड आफिस का नाम………. पता…………. है.
  2. मेरे पीपीओ नं…………… मे मेरी पत्नी की जन्मतिथि/ नाम अंकित नही हे. जिसके कारण भविष्य मे मेरी पत्नी को फेमिली पेन्शन मिलने तथा 80 वर्ष की उम्र के बाद 20% बढी हुयी फेमिली पेन्शन मिलने मे समस्या आ सकती हे. मेरे पीपीओ की फोटो कापी सलग्न हे.
  3. आपसे नम्र निवेदन हे कि मेरे पीपीओ मे मेरी पत्नी का नाम ओर जन्मतिथि दर्ज करवाने हेतु आवश्यक करे तथा रिवाईज्ड पीपीओ की एक कापी मुझे अपने पास रिकार्ड रखने हेतु देने की कृपा करे.
  4. निम्नलिखित डाकैमेन्टस की फोटो कोपी आपकी आवश्यक कार्यवाही हेतु संलग्न हे.
  5. डिसचार्ज बुक
  6. पीपीओ
    3 आधार कार्ड
  7. पेन कार्ड
  8. भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र

धन्यवाद

                      प्रार्थी 


       आर्मी नम्बर.. ....
       रेक...... 
       नाम......... ..(से. नि.). 
       वर्तमान पूरा पता.......
       पिन कोड............ 
       मोबाइल नम्बर.........

दिनांक : दिसम्बर 2021

संलग्न डाकैमेन्टस
( फोटो कापी) : –
पीपीओ,
डिसचार्ज बुक,
आधार कार्ड,
पेन कार्ड .

***”

  🙏 *विशेष निवेदन* 🙏

*सभी गोरव सैनानियों से जिनके पास यह मेसेज जाता हे, उनसे विशेष निवेदन हे कि इस सूचना को निस्वार्थ भाव से आपके पास जितने भी भूतपूर्व सेनिको के मोबाइल नम्बर हे उन सभी को फोन करके सूचित करे , क्योकि ज्यादातर पुराने ग्रामीण अंचल मे निवासरत भूतपूर्व सेनिको के पास वाटस् एप वाला फोन नही हे तथा वह पुराना वाला फोन ही चलाते हे, अत: अपने उन साथियो से फोन पर बात करके उनके पीपीओ मे पत्नी की जन्म तिथि नाम चेक करके जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे आवेदन देने के लिए प्रेरित करे हे,

आपका अमूल्य तो समय इस मेसेज को भेजने मे ओर फोन पर बात करने मे अवश्य लगेगा, लेकिन आप अपने बहुत सारे पुराने साथीयो को जागरुक करके उनके पीपीओ मे उनकी पत्नी का नाम जन्म तिथि अंकित कराने के इस पुण्य कार्य मे भागीदार बनकर अपने पुराने साथियो की समस्या का समाधान
करा सकते हे*

वर्ष 2021🙋‍♂️ को अलविदा एवम् 🌷2022 🌷को यादगार बनाने हेतु इस मुहिम को एक आन्दोलन के रुप मे चलावे ताकि 2022 के अन्त तक सभी भूतपूर्व सेनिको के पीपीओ मे उनकी पत्नी की सही सही जन्मतिथि एवम् नाम अंकित होकर रिकार्ड आफिस/ सीडीए से आजावे. ओर किसी भी विधवा को भविष्य मे बेक/डीपीडीओ/ रिकार्ड आफिस/ जिला सेनिक कल्याण कार्यालय के चक्कर नही काटने पडे.

🙏धन्यवाद 🙏

🇭🇺जय हिन्द जय भारत 🇭🇺

भूत पूर्व सेनिको की सैवा मे समर्पित