A suit filed in Suprem Court Of India to release 54 POW jailed since 1971 war b/w India & Pakistan

देश आजाद होने के 70 साल बाद भी न congress सरकार, न ही 2014 से bjp सरकार के अफसर ने 135 करोड़ जनता की रक्षा करते हुए पाकिस्तान के जेल में 1971 से 54 सैनिक बंदी है , विचार की है। इसमें कोई शक नहीं हैं कि हमारे रक्षा मंत्रालय के निकम्मे अफसर जो 2-5 लाख महीने के सैलरी पाते है अपनी जिम्मेदारी को मोदी जी तक बताने के लिए भी भूल जाती है। मोदी जी आपसे देश की जनता को काफी उम्मीद है। सिर्फ इन अफसर के ऊपर करवाई ही नही करे बल्कि 54 देश की असली हीरो जो देश के छोटे छोटे गांव/घर से आते को पाकिस्तान जेल लाने में उनके बूढ़ी पत्नि, पुत्र और पुत्री को मदद करे। वॉइस ऑफ exservicemen सोसायटी के टीम मेंबर्स को देश के 135 करोड़ जनता के तरफ से बहुत बहुत बधाई कि जो सरकार और न्यायपालिका को जगाने का काम करती है। देश की सेना/ देशभक्त जनता ऐसी सैनिक empowerment की समस्या/सुझाव को वॉइस के official वेबसाइट www voiceofexservicemen.in पर भी दर्ज करवा सकते है और संस्था की सदस्यता भी ले सकती है।

https://drive.google.com/file/d/197l2q4nqYuWjeynLIbb6pAKGXck5aT9V/view?usp=drivesdk