Ex servicemen annual function at Jewar, Gteater Noida

आज जेवर ने पूर्व सैनिक कल्याण समिति, गौतम बुद्ध नगर की वार्षिक बैठक हुई जिसमे भारी संख्या मे पूर्व सैनिक येवम वीर नारियों के अतिरिक्त हरियाणा और आस पास के जिलों के पूर्व सैनिक पदाधिकारियों ने भाग लिया l उपस्थित पूर्व सैनिक ऐवंम उनके प्रतिनिधियों को मैंने Voice of Ex Servicemen Society की तरफ से court cases की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई और पूर्व सैनिको के कल्याण के लिए Voice द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गई l उपस्थित कई जिलों के पूर्व सैनिक संगठनों के साथ अलग से बैठक की गई l बैठक में सभी संगठनों ने Voice of Ex Servicemen Society द्वारा JCOs /NCOs/ORs के कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियान की तारीफ किया और हर तरफ से सहयोग का अश्वासन दिया और संगठन की तरफ से निम्नलिखित विषयो पर भी जरूरी प्रत्यावेदन देने का सुझाव दिया l

  1. पूर्व सैनिको को बैंक द्वारा दिए जा रहे ऋण पर ब्याज दर काफी अधिक है l ब्याज दर को किसानो को दिये जा रहे ब्याज दर के बराबर किया जाए l
  2. सैनिको का देश की आजादी ऐवंम इस आजादी को अझुन बनाए रखने मे योगदान को देखते हुए सम्मान स्वरूप को 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करना चाहिए l
  3. कैंटीन के extension counter का विस्तार पूर्व सैनिको की जरूरत के अनुसार देश मे करना चाहिए और इस extention counter को चलाने और मैनेजमेंट का अधिकार पूर्व सैनिको को दिया जाना चाहिए l
    1. JCOs/NCOs/ORs की कोई स्वतंत्र आवाज विधान सभा ऐवंम संसद मे नही है l अतः JCOs NCOs ORs categories के लिए विधान परिषद् ऐवंम राज्य सभा की कुछ सीट आरक्षित होना चाहिए l