RAIL ROKO ABHIYAN BY AGRIEVED EXSERVICEMEN OF PAN INDIA- JCOs/NCOs/ORs द्वारा रेल रोको | जवान/जे.सी.ओ के साथ की जा रही आर्थिक एवं सामाजिक भेद-भाव से उत्पन समस्याओ एवं मुद्दे को हल करने में सरकार की उपेक्षा एवं असम्बेदंशिलता ने संगठन को मजबूर किया कि प्रधान मंत्री की संसदीय क्षेत्र वाराणसी एवं कैबिनेट में नंबर २ गृह मंत्री के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के बीच कही सितम्बर/अक्टूबर महीने में ट्रेन के संचालन को बाधित किया जाये | इससे पहले वाराणसी में जुलाई -अगस्त में एक बड़ी रैली कर वहा संचालित प्रधान मंत्री कार्यालय में इस संबध में ज्ञापन दिया जाये | केंद्र के रक्षा मंत्रालय पर भ्रष्ट एवं स्वार्थी सैन्य अधिकारियो ने अपनी पकड़ मजबूत कर लिया है और जवान/JCOs के शोषण एवं उत्पीडन काफी बढ़ गया है| अटारी बोर्डेर से दिल्ली तक की पद यात्रा जिसमे हम सभी लोग चंडीगढ़ आते -आते बीमार हो गए थे , से भी सरकार नहीं पिघली और हमारे ज्ञापनो को मंत्रालय में दबा दिया गया | रक्षा एवं रक्षा राज्य मंत्री असक्षम साबित हो रहे है | हमारी टीम अभी लखनऊ, वाराणसी, गहमर (गाजीपुर ) में पूर्व सैनिको की मीटिंग कर के आ रहे है वहा के पूर्व सैनिक पुरे जोश के साथ आन्दोलन को समर्थन देने के लिए तैयार है क्योकि देश के अन्य भागो की तरह उनका भी उत्पीड़न बुरी तरह किया जा रहा है | टारगेट करीब 5000 पूर्व सैनिको के साथ रेल सेवा को एक दिन के लिए बाधित करने की है उससे पहले सरकार को पूरा मौका दिया जायेगा क्योकि हम लोग ये काम नहीं करना चाहते और हमें मजबूर किया गया तो ये सारी जिम्मेदारी सरकार कोई होगी | देश के पूर्व सैनिको से आग्रह है कि पुरे लगन के साथ इस आन्दोलन में भाग ले इसके लिए अलग से हमलोग whatsapp ग्रुप देयर करेंगे | सरकारपर दवाब बनाने के लिए कुछ -न-कुछ करना पड़ेगा | क्या पता वाराणसी में रैली से ही सरकार जग जाये और ट्रेन या केवल राजधानी एक्सप्रेस रोकने की जरुरत न पड़े | RAIL ROKO. The Government is neglecting and uncertainty in solving our problem arose out of social and financial discrimination. We JCOs/Ors have been facing even after 70 years of independent and therefore, the organization is forced to interrupt operation of trains in between Varanasi and Lucknow, the parliamentary constituencies of honorable Prime Minister and Home minister in the month of September –October. Before this, a large rally will be held in Varanasi in July-August and there will be a memorandum regarding this in the Prime Minister’s Office operational in Varansi. We will give full opportunity to the Government to resolved our issue as we do not want to disturb the operation of the trains. Corrupt and selfish military officials have strengthened their hold on the Ministry of Defense and the exploitation and harassment of the JCOs / ORs has increased significantly. From the Attari Border to Delhi, we undertook ‘PAD YATRA’ in which all of us came to Chandigarh- had become sick, even the government did not melt and our memorandum were suppressed in the ministry and never replied as usual. The Minister of Defense and State Minister is proving to be incapable. Our team has just met the Ex-Servicemen (jcos/ncos/ors) in Lucknow, Varanasi, Gahmar (Ghazipur) and the they are ready to support the movement with full zeal as they also suffer harassment like ESM of other parts of the country. We have to do something to mount pressure on Govt. Hopefully Govt will wake-up after big rally in Varansi and we have to cancel ideal to stop the train/Rajdhani express .